08/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

अस्पताल में उपमुख्यमंत्री के निरीक्षण से पहले सड़कों पर चूना छिड़का गया, जिस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई। उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को चूना छिड़कने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार (15 नवंबर) की रात को मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भीषण आग लग गई, जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद सुबह उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना का डिप्टी सीएम ने जायजा लिया था। वहीं उनके कॉलेज आने से पहले सड़क पर चूना लगाया था, जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।

सपा ने सड़क पर चूना डालते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, वहीं पोस्ट में लिखा कि झांसी में मासूम जिंदा जलकर मर गए, मौका मुआयना करने आ रहे निकम्मे निर्लज्ज बेशर्म और महाभ्रष्टाचारी के स्वागत अभिनंदन के लिए सड़क पर चूना डाला जा रहा है। रेड कार्पेट भी बिछेगी बेशर्म के लिए ? ऐसे बेशर्मों से जनता ऊब चुकी है और धक्के मारकर यूपी की सत्ता से बाहर फेंकने का मन बना चुकी है।

क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक —

झांसी मेडिकल कॉलेज में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पहुंचने से पहले सड़कों पर चूना डाले जाने के मामले पर जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए कहा गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा जिन लोगों ने चूना डालने आदि जैसा कृत्य किया है वो स्वीकार योग्य नहीं है। डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी झांसी को ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बता दें की झांसी हादसे की जानकारी मिलते ही ब्रजेश पाठक आधी रात को ही झांसी रवाना हो गए थे।

इतनी बड़ी घटना अचानक कैसे हुई जब इसके बारे में झांसी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट सचिन मोहर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने से हादसा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे और अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई। हमने जितनी कोशिश की जा सकती थी सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला, फिर भी 10 बच्चों की मौत हो गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!