16/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

एमपी में सरकारी स्कूलों में दशहरे की तीन और केंद्रीय विद्यालयों में 10 दिन की छुट्टी।

भोपाल। स्कूलों में दशहरा को लेकर छुट्टियां शुरू हो गई हैं। जहां सरकारी स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी लगेगी, जो 23 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं केंद्रीय विद्यालयों (केवी) में 10 दिन की दशहरे की छुट्टी शुक्रवार से शुरू हो गई है, जो 29 अक्टूबर तक रहेगी। इसके बाद 30 अक्टूबर को केवी के स्कूलों का संचालन शुरू होगा। वहीं केवी में विद्यार्थियों को दस दिन के छुट्टियों के हिसाब से गृहकार्य दिया गया है। इसमें सिलेबस के अलावा प्रोजेक्ट वर्क भी दिए गए हैं।

वहीं निजी सीबीएसई स्कूलों में दशहरे की छुट्टी 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक रहेगी। शुक्रवार को विद्यार्थियों को गृहकार्य दिए गए। छुट्टियों को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। बता दें, कि स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र के शुरू में यानी 12 अप्रैल को ही साल भर स्कूलों में लगने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया था।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Facebook
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!