कुक्षी/धार। चोरी के चार पहिया वाहनों को खरीद कर उसको कबाड में गलाने वाली गेंग के 3 सदस्य कुक्षी पुलिस की गिरफ्त में। चोरी गई बुलेरो के पार्ट्स, कल पुर्जे, इंजन, चेचिस बरामद।
अपराध क्रमांक 26/2024 धारा 379 भादवि ।
नाम आरोपीगण —
1. साजिद उर्फ मन्नु पिता सिलकुआं।
2. ताहिर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 43 वर्ष निवासी गोकुल धाम कॉलोनी।
3. दिलावर पिता लियाकत शाह जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी गंजी मोहल्ला कुक्षी।
4. जावेद पिता शौकत मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी शीतलामाता मंदिर के सामने सिलकुआं।
फरार आरोपी – सरताज पिता ईदरीश मकरानी निवासी अलिराजपुर।
घटना विवरण —
दिनांक 14.01.2024 को फरियादी राजेश पिता मिश्रीलाल मालवीया उम्म्र 42 वर्ष निवासी एकलबारा मनावर हाल अलिराजपुर रोड कुक्षी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 12-13 की रात्री में फरियादी के किराये के मकान के सामने से बुलेरो वाहन को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 26/2024 घारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने एक टीम गठित की। टीम के लगातार प्रयास के दौरान मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि इस घटना मे 3-4 लोग शामिल हो सकते है। इस आधार पर संदिग्ध- 1. साजिद उर्फ मन्नु पिता ताहिर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 43 वर्ष निवासी गोकुल धाम कॉलोनी सिलकुआं, 2. दिलावर पिता लियाकत शाह जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी गंजी मोहल्ला कुक्षी, 3. जावेद पिता शौकत मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी शीतलामाता मंदिर के सामने सिलकुआं को पकडा व उनसे हिकमातमली से पुछताछ करते प्रारंभ में वे पुलिस को गुमराह करते रहे। पुलिस ने उनसे वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एंव तकनिकी आधार पर पुछताछ की। तब उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने अलिराजपुर निवासी सरताज पिता ईदरीश मकरानी निवासी अलिराजपुर से उक्त चोरी का बुलेरो वाहन खरीदा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बुलेरो के पार्ट्स, कल पुर्जे, इंजन, चेचिस बरामद कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया।
इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, उनि नीरज कोचले, प्रआर 88 आमीर, प्रआर 825 प्रमोद, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, आर 887 बलराम का विशेष योगदान रहा है।

ताजा समाचार (Latest News)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिंदे ने सेवानिवृत से पहले बनाया अपनों का भविष्य
चोरों का आतंक जोरों पर, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से परेशान जनता
शहर के बस स्टैंड पर युवक की संदिग्ध मौत, शहर बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर उठे सवाल