01/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सरदारपुर/धार। जिले की सरदारपुर तहसील अन्तर्गत दसई नगर में एक 11 वर्षीय बालिका ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में दसाई चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दसई के कुमारपाट क्षेत्र में मंडी गेट के सामने रहने वाली एक 11 वर्षीय बालिका संजीवनी पिता भीमसिंह ने अपने ही घर मे फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर दसाई चौकी प्रभारी राजू मकवाना, एएसआई दुर्गाप्रसाद वैष्णव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना कर बालिका के शव को परीक्षण हेतु स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

पुलिस ने मामले में मौका पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दसाई चौकी प्रभारी राजू मकवाना द्वारा बताया गया कि बालिका का शव उसके ही घर मे वेलटीनेशन पर दुपट्टे से लटका हुआ मिला है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। उप निरीक्षक राजू मकवाना।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी