madhyabharatlive

Sach Ke Sath

A deadly attack on a Hindu youth near the mosque, heavy police force deployed

A deadly attack on a Hindu youth near the mosque, heavy police force deployed

मस्जिद के पास हिंदू युवक पर जानलेवा हमला, भारी पुलिस बल तैनात

मस्जिद के पास हिंदू युवक पर जानलेवा हमला, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, आधा दर्जन लोगों पर मारपीट का आरोप…

सतना। सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर के बधान टोला स्थित मस्जिद के समीप स्थित चौराहे में मुस्लिम समुदाय के आधा दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी-डंडे से हिंदू समुदाय के युवक शिवांग तिवारी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को इलाज के लिए बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। विवाद के दौरान एक बाइक भी आग लगाकर जला दी गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ घटनाक्रम का वीडियो —

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें मारपीट करने वाले आरोपितों को आस-पास के लोगों द्वारा बीच बचाव करते और दौड़ाते हुए दिख रहीं है। पुलिस ने पांच नाम दर्ज आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बकरीद के दिन मुस्लिम युवकों द्वारा एकजुट होकर हिंदू युवक पर जानलेवा हमला करने के बाद पूरे क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम धार्मिक उन्माद फैलने का डर मडरा रहा है।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस —

घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही मौके पर सभापुर पुलिस भी पहुंच गई। इसके अलावा चित्रकूट एसडीओपी रोहित सिंह राठौर भी घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जांच करने में जुट गए। सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी एवं धारकुंडी थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने घटना स्थल की जांच की। लोगों में भी इस घटनाक्रम के बाद काफी गुस्सा देखने को मिला है। इस हमले के बाद कुछ लोग मुस्लिम समुदाय के युवकों को भी लक्ष्यति करने के फिराक में बताए जा रहे हैं।

इलाके में तैनात कि गई अतिरिक्त पुलिस फोर्स —

इस पूरे घटनाक्रम से बिरसिंहपुर क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। शांति कायम करने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा जैतवारा थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय, कोटर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा समेत पुलिस लाइन से तीन दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को बिरसिंहपुर क्षेत्र में तैनात कर दिया है। इस दौरान किसी भी धार्मिक उन्माद को फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह स्वयं भी सभापुर थाना पहुंच गए और आरोपियों की तालाश के लिए टीमें गठित करते हुए उन्हें रवाना किया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!