09/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

27 सितंबर को दिग्ठान वाली माता – मालवा की वैष्णो देवी को चुनरी अर्पित करेंगी मातृशक्ति एवं माता भक्त।

धार। मालवा की वैष्णो देवी दिग्ठान वाली माता के भक्त धार जिले और प्रदेश ही नही वरन् देश भर में है। नवरात्रि पर माता रानी के प्रति आस्था और भक्ति देखते ही बनती है। कचहरी पिपल्या से निकलने वाली भव्य एवं दिव्य चुनरी कलश यात्रा हजारों मातृशक्तियों की दिव्य उपस्थिति से पुरे धार जिले में प्रसिद्ध है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह भव्य चुनरी कलश यात्रा 27 सितम्बर, शनिवार को कचहरी पिपल्या से मालवा की वैष्णो देवी दिग्ठान वाली माता के दरबार में सप्त नदियों के जल कलश लेकर मातृशक्ति माता रानी को चुनरी अर्पित करेगी।

चुनरी कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर आज 24 अगस्त को कचहरी पिपल्या में बैठक आयोजित की गई। यात्रा संयोजक – आयोजक समाजसेवी समंदर सिंह पटेल ने वरिष्ठ समाजसेवी – चुनरी कलश यात्रा के संरक्षक चंदनसिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में बताया कि इस वर्ष भी भव्य चुनरी कलश यात्रा आयोजित की जा रही है।

इस पावन यात्रा में देश की 7 पावन नदियों का विधि विधान से पूजन एवं आव्हान कर जल लाया जाएगा। इन पावन 7 नदियों का जल कलश में भर कर मालवा की वैष्णो देवी – दिग्ठान वाली माता जी के दरबार में मां को चुनरी अर्पित की जाएंगी। इस यात्रा में हजारों मातृशक्तियों और माता भक्तों की उपस्थिति से यह यात्रा संपूर्ण क्षेत्र में प्रसिद्ध है।

बैठक में संरक्षक चंदनसिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष पंडित गोटू शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल, विजय गोस्वामी दिग्ठान, कचहरी पिपल्या के सरपंच विक्रम सिंह पटेल सहित समाज जनों ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमसिंह पटेल, माता मंदिर पुजारी पंडित जितेंद्र जोशी, समाजसेवी अशोक शास्त्री, रामप्रसाद रघुवंशी, दरबार मनीष महाजन, अजय ठाकुर, आशीष परिहार, लखन देदला, दीपक शर्मा, गेंदालाल बमनका, लालू यादव, संजय पटेल, राजा ठाकुर एवं कचहरी पिपलियावासी एवं आसपास के क्षेत्र एवं कई गांवों से माता भक्त उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने किया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!