धार। जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में शासकीय जमीन व आम रास्तों पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। आज मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश अनुसार तहसीलदार दिनेश उईके द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तुड़वाकर भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई।

कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारी धार तहसीलदार के द्वारा शासकीय भूमि को अतिक्रमण कारियों से मुक्त करवाई।
आपको बता दे की जिस भूमि पर अतिक्रमण हुआ था। वह 19 एकड़ भूमि शासन द्वारा सीएम राइस स्कूल हेतु आवंटित की गई थी।
नौगांव थाना क्षेत्र से जैतपुर व ब्रह्मा कुंडी क्षेत्र में सीएम राइस स्कूल हेतु आवंटित की गई 19 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा कच्चे टीन के सेड़ एवं टपरे बनाकर अतिक्रमण किया गया था। वहीं कुछ कृषकों द्वारा भी इस भूमि पर खेती की जा रही थी।

जिसे आज राजस्व विभाग की टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से सीमांकन कर मौके पर अस्थाई निर्माण कार्य को हटाया गया। कृषि कार्य में उपयोग की गई भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
आपको बता दें कि यह भूमि करोड़ों रुपए की है, जो भूमि शासन ने मुक्त करवाई।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े