आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से पुलिस जिले में लगातार अवैध शराब और हथियारों पर कार्यवाही जारी।
धार। 18 मार्च 2024 की दरमियानी रात में थाना प्रभारी टांडा गुलाब सिंह भयडिया को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की आयशर वाहन क्रमांक MP 41 HA 1050 में अवैध शराब भरकर राजगढ़ से टांडा के रास्ते होते हुए बोरी (अलीराजपुर) की ओर जाने वाली है।
जिसपर कार्यवाही करते हुए ग्राम बांकी में पुलिया के पास नाकाबंदी कर वाहन को रुकवाया तथा ड्रायवर को अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछते उसने अपना नाम- टीकम पिता मोटला तोमर जाति भीलाला उम्र 30 साल निवासी बोरखड पटेल फलिया जिला अलीराजपुर बताया।
पुलिस टीम द्वारा आयसर वाहन को चेक करते उसमें कुल 950 पेटी अंग्रेजी बीयर मिली। जिसका वैधानिक लायसेंस मांगते नही होना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना टांडा में अपराध क्रमांक 94/24 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मश्रुका का विवरण
कुल 950 नग अवैध पावर स्ट्रांग बीयर की पेटी कुल 11,400 बल्क लीटर कीमती 25 लाख रुपये।
आयशर वाहन जिसकी कीमती अठारह लाख रुपये के करीब है जब्त की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टांडा उनि गुलाब सिंह भयडिया, सउनि दिवाकर सिंह बैस, प्रआर. मनोज बर्डे, आरक्षक राहुल भदौरिया, राहुल चौहान, राजकुमार गुर्जर, मनीष पाल का विशेष योगदान रहा

ताजा समाचार (Latest News)
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े
शिक्षा विभाग में भी रिश्वतखोरी चरम पर, BEO का बाबू रिस्वत लेते गिरफ्तार