भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में चल रहा विरोध आत्मदाह के प्रयास तक पहुंच गया। रविवार शाम को एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के राजधानी स्थित आवास पर आत्मदाह के इरादे से आग में कूदने का प्रयास किया। उसे अन्य कार्यकर्ताओं ने रोक लिया।
पेट्रोल से भरी बोतल हाथ से छीनकर फेंकी
उज्जैन जिले के बड़नगर से विधायक मुरली मोरवाल का टिकट कटने के विरोध में उनके समर्थक रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के आवास पहुंचे थे। यहां उन्होंने विरोध-प्रदर्शन किया।
इस दौरान एक कार्यकर्ता ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया तो उसे पकड़कर अन्य कार्यकर्ताओं और मौके पर मौजूद पुलिस ने पेट्रोल से भरी बोतल हाथ से छीनकर फेंक दी।
आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
इस दौरान कार्यकर्ता के कपड़े भी फट गए। इसके बाद कार्यकर्ता टायर लेकर आ गए और उसमें आग लगा दी। श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने मुरली मोरवाल प्रकाश शर्मा सहित साथ अन्य कार्यकर्ताओं के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

ताजा समाचार (Latest News)
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े
शिक्षा विभाग में भी रिश्वतखोरी चरम पर, BEO का बाबू रिस्वत लेते गिरफ्तार