कनाडिया बायपास पर पुलिसकर्मी व डायल-100 पायलट पर हमला करने वाले दोनों आरोपी 24 घंटे में पुलिस की गिरफ्त में।
देवास के है दोनों आरोपी, आये थे इंदौर में चोरी करने, पुलिसकर्मी को देख उनपर हमला कर हो गए थे फरार।
इंदौर। कनाडिया बायपास पर दिनांक 23.05.24 की बीती रात को दो अज्ञात लोगो ने पुलिस जवान और डायल-100 पायलट पर जानलेवा हमला कर घायल किया था।
उक्त घटना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों सोनू परमार और गोविंद मालवीय निवासी देवास को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी चोरी करने आए थे इंदौर, पुलिस से बचके भागने के दौरान गाड़ी से गिरने से दोनों पैर हाथ टूटे।
घायल पुलिस कर्मी के अनुसार 23 मई की रात को गश्त के दौरान दोनो संदिग्ध दिखे थे, जो अर्बन स्क्वायर में चोरी करते पकड़े जाने पर पुलिस पर रॉड से हमला कर हो गए थे फरार।
आरोपी सोनू परमार और गोविंद मालवीय देवास के रहने वाले है और बिजली फिटिंग का काम करते है। अपने महंगे शौक व मौज मस्ती के लिए मौका मिलने पर चोरी भी करते है। चोरी के उद्देश्य से ही 23 तारीख को रात में इंदौर आये थे लेकिन पुलिस द्वारा देख लिए जाने पर, उन पर हमला कर फरार हो गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है, जिनसे विवेचना के आधार पर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
घटना में घायल पुलिसकर्मी और डायल100 के पायलट दोनों की हालत ठीक है।

ताजा समाचार (Latest News)
कोतवाली थाना क्षेत्र में खुलेआम बिक रही अवैध शराब
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी