एएसआई शंकरसिंह मंडलोई व प्रधान आरक्षक धर्मेश (राजू) रायकवार की तत्परता बनी मिसाल।
नालछा/धार। (विवेक शर्मा) बड़ी पुलिया के पास एक बालक अकेला खड़ा होकर रो रहा था। मौके पर थाना नालछा के एएसआई शंकरसिंह मंडलोई एवं प्रधान आरक्षक धर्मेश राजू रायकवार पहुँचे। दोनों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बच्चे का पता-ठिकाना खोज निकाला।
पता चला कि बालक का नाम छोटू है और उसके पिता का नाम संतोष गाछा है। बच्चा अपने पिता की तलाश में उनके पीछे-पीछे पैदल चला आया था और रास्ता भटक जाने के कारण दरगाह के पास रोता मिला।
बच्चे का घर पता लगाने के लिए पुलिस ने उसे गाँव में घुमाया, जहाँ उसने अपने मोहल्ले की पहचान कर ली। इसके बाद बच्चे को गाछा मोहल्ला स्थित उसके घर ले जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजन चिंतित थे, लेकिन पुलिस की अहम भूमिका से थोड़े ही समय में बच्चा सुरक्षित घर लौट आया।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना