08/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

आतंकी के घर में धमाका, बाल-बाल बचे जवान… एलओसी पर पाक सेना ने की फायरिंग।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख के घर सुरक्षाबलों ने दबिश दी। वहां उन्हें बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखा मिला। इसके बाद वे बम निरोधक दस्ते को सूचना देने बाहर निकले की तभी धमाका हो गया। इस घटना में सुरक्षाबल बाल-बाल बच गए।

एलओसी पर फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब —

इधर आतंकी हमले के बाद बीएसएफ और सेना ने सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी है। इस बीच एलओसी के कुछ हिस्सों में पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है, बदले में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना पाकिस्तानी सैनिकों की हर हरकत पर नजर रखे हुए है।

बांदीपारा में आतंकियों से मुठभेड़ —

आतंकी हमले के बाद सेना कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग कर रही है, इसी दौरान बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इसमें दो जवानों के घायल होने की सूचना भी है। सुरक्षाबलों का यहां पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

हमले के विरोध में आरएसएस सहित कई संगठन आज देशभर में करेंगे प्रदर्शन —

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आरएसएस सहित कई संगठन देशभर में प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली के जतंर-मंतर पर संत भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इधर दिल्ली में आज 700 से ज्यादा बाजार बंद रहेंगे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!