10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जिले के नालछा थाना अंतर्गत बागड़ी के नजदीक बैंककर्मी से हुई लूट का खुलासा।

धामनोद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोनिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की थाना नालछा एवं साइबर सेल धार पुलिस के द्वारा दो दिन पूर्व छोटा जामनिया रोड पर आईडीएफसी बैंक कलेक्शन एजेंट के साथ में लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपियों एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 50000 रुपये नगदी एक मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज कुल कीमत 75000 रुपये जप्त किया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार फरियादी सावन पिता सूरजमल चौहान उम्र 24 साल निवासी पोखरबाघ थाना भीकनगांव जिला खरगोन ने थाना नालछा पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की वह आईडीएफसी बैंक घाटाबिल्लोद में कलेक्शन एजेंट का कार्य करता है। दिनांक 1 अक्टूबर 2024 क्षेत्र के छोटा जमनिया ग्राम बिल्लोद व आसपास गांव में कस्टमर से लोन की राशि लेते हुए मोटर सायकल से आ रहा था, कि थाना नालछा के छोटा जामनिया आम रोड तिराहा पर दोपहर करीब 12:30 बजे अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फरियादी की मोटर साइकल को सामने से आकर रोक ली एवं थप्पड़ मुक्के से मारपीट कर फरियादी के पास से कलेक्शन के कुल 58620/- नगद रुपये से भरा नीले रंग का बैग तथा एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन लूट कर भाग गए थे।

Four thieves arrested by police along with stolen goods

फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना नालछा पर अपराध क्रमांक 257 / 24 धारा 309(4) BNSS का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया था।

नालछा थाना प्रभारी उप निरीक्षक राहुल चौहान के साथ-साथ साइबर सेल धार प्रभारी भेरू सिंह देवड़ा की टीम ने घटनास्थल के आसपास ढाबा होटलो सीसीटीवी फुटेज चेक कर मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर चारों संदेहियों को सराय घाट में स्थित मंदिर के पास से पकड़ा।

उनसे से घटनास्थल के बारे में पूछताछ करते चारों ने जामिया आम रोड तिराहा पर कलेक्शन एजेंट से रुपियो से भरा बैग एवं एक मोबाइल फोन लूट करना बताया। जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियो की निशादेही पर से लुटे गए रुपयो मे से 50000 (पचास) हजार रुपये नगद एवं फरियादी का विवो कम्पनी का एंड्राईड मोबाईल फोन जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम —

1. विजय पिता दिनेश चौहान जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम सोडलियापुरा थाना नालछा जिला धार।

2. करण पिता सुखदेव निनामा जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्रामछोटा जामनिया थाना नालछा जिला धार।

3. भारत उर्फ भूरा निवास पिता राजू चौहान जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम सोडलियापूरा थाना नालछा जिला धार

4. एक बाल अपचारी है।

आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा कर जैल भेज दिया गया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!