08/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

रायपुर। रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की प्रेम कहानी सुनने के बाद उसे उसके प्रेमी से शादी कराने का फैसला किया। पति ने न केवल प्रेमी से बात की, बल्कि समाज के बीच जाकर उनकी शादी के लिए भी सबको राजी कर लिया।

लेकिन जैसे ही पत्नी अपने पति से अलग होकर प्रेमी के साथ रहने पहुंची, प्रेमी शादी से मुकर गया। इसके बाद पीड़िता वापस अपने पति के पास लौटी और मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपित दीपक वर्मा को पुलिस ने जेल भेज दिया।

शादी के चार दिन बाद ही फोन और मैसेज करने लगा —

युवती की शादी इसी साल मई में दुर्ग जिले में हुई थी। शादी के महज चार दिन बाद ही आरोपित दीपक ने नवविवाहिता को फोन और मैसेज करना शुरू कर दिया था। जब पति को इस बात का पता चला तो उसने अपनी पत्नी से बात की। पत्नी ने अपने पिछले संबंधों की पूरी सच्चाई पति को बता दी।

रीति-रिवाजों के अनुसार पति-पत्नी अलग हो गए —

इस पर पति ने महिला के प्रेमी दीपक से फोन पर बात की। दीपक ने स्वीकार किया कि उसके और युवती के बीच तीन साल से शारीरिक संबंध थे और वह महिला को अपने साथ रखने के लिए राजी हो गया। इसके बाद पति ने पत्नी के मायके और ससुराल वालों के बीच एक सामाजिक बैठक बुलाई, जहां सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों पति-पत्नी अलग हो गए।

विवाह विच्छेद होने के बाद दीपक के आश्वासन पर महिला अपने मायके आ गई। लेकिन इसके बाद दीपक वर्मा ने महिला से बातचीत करना बंद कर दिया और शादी से भी मुकर गया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपित दीपक वर्मा महिला को लगातार फोन और मैसेज कर बरगलाता रहा था। वह महिला को उसके पति से संबंध बनाने से भी मना करता था और उसे भरोसा दिलाता था कि वह उसका आखिर तक साथ देगा।

महिला भी उसके झांसे में आ गई और उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई। सात जन्मों का साथ देने की कसमें खाने वाला आरोपित दीपक वर्मा आखिर में महिला को थाने में छोड़कर फरार हो गया। अब महिला अपने मायके में रह रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!