07/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

भोपाल के कई इलाकों से हिंदुओं का पलायन, आरएसएस ने प्रमुख समस्या माना।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शहरी क्षेत्र की कई कालोनियों से हिंदू परिवारों के घर छोड़कर पलायन करने के मामले फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, पुराने भोपाल में स्थित कोहेफिजा और शाहजहानाबाद आदि मुस्लिम बहुल इलाकों के अलावा सिंधी कालोनी समेत कई कालोनियों से हिंदू परिवारों के पलायन की खबरें लंबे समय से सामने आती रही हैं। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इसे प्रमुख समस्या के रूप में चिह्नित कर रोकने के प्रयास शुरू किए हैं।

हाल ही में बेंगलुरु में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद संघ की विगत वर्ष की गतिविधियां और स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मध्य भारत के प्रांत संघचालक अशोक पांडे ने बताया कि भोपाल विभाग ने हिंदुओं के पलायन को प्रमुख समस्या के रूप में चिह्नित किया है, क्योंकि संघ को आंतरिक जानकारी में पता चला है कि सबसे अधिक पलायन कोहेफिजा में पिछले कई सालों से लगातार हो रहा है।

5000 मकान वाली इस कॉलोनी को देखा जाय तो शुरुआत में 80 प्रतिशत हिंदू परिवार थे अब लगभग 40 प्रतिशत ही बचे हैं। यहां से वे लालघाटी या आसपास के दूसरे क्षेत्रों में बस गए हैं।

अशोक पांडे ने बताया कि संघ के लोग ऐसी काॅलोनी में जाते हैं। लोगों को समझाते हैं कि भविष्य में किसी अप्रत्याशित डर से डरे रहना उचित नहीं है। उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हैं। उनके साथ खड़े रहने की बात करते हैं।

लव जिहाद रोकने और मोबाइल गेमिंग के लिए भी कर रहे काम

बेंगलुरु में हुई संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में विदिशा विभाग की 56 शाखाओं के प्रयासों का उल्लेख भी हुआ।

इन शाखाओं ने अपने क्षेत्र का सामाजिक अध्ययन कर वहां की प्रमुख समस्याओं को चिह्नित किया।

इनमें हिंदुओं के पलायन, लव जिहाद, सुनियोजित ढंग से युवक-युवतियों को नशे का शिकार बनाने, युवाओं में मोबाइल गेमिंग और परिवारों में संस्कारों की कमी प्रमुख हैं।

इनका समाधान समाज को साथ लेकर करने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। वहीं, संघ के ग्वालियर विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक और नर्मदापुरम विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के लिए गहराई से काम करने का निर्णय लिया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!