01/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धरमपुरी/धार। विधानसभा चुनाव के समर में स्वतंत्र महिला प्रत्याशी राजू बहन चौहान ने विधानसभा के चुनाव को रोमांचक बना दिया है।

Independent candidate's donation of fruits

उनके जोरदार जनसंपर्क व कार्यकर्ताओं महिलाओं व आम जनता में लोकप्रियता के कारण गुरुवार शाम को नगर के वार्ड नंबर 3 कुम्हार गड्ढा मैं वहां के रह वासियों ने राजू बेन चौहान का फलों से तुलादान किया गया।

Independent candidate's donation of fruits

रहवासियों ने बताया कि कुछ महीनो पूर्व अधिक वर्षा के कारण कुमार गड्ढे के रहवासियों के घरों में बारिश का पानी घरों में चला गया था आधे घर जलमग्न हो गए थे उस वक्त राजू बेन चौहान द्वारा रखवासियों की सुध ली थी, उसी का परिणाम है कि बिना प्रचार करें वहां के रहवासियों ने उन्हें बुलवाकर उनका सम्मान किया, समस्त वार्ड वासियों ने शपथ ली कि नारी शक्ति को आगे बढ़ाना है… राजू बेन को चुनाव जीतना है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी