07/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। नगर पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी सुजावल जग्गा के द्वारा शहर में सर्चिंग कर लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे की रविवार को इंदौर में घटित घटना ने सबको चिंतित कर रख दिया, जिस चाइनीस मांजे की बिक्री और उपयोग पर लगातार रोक लगाई जा रही है, उस चाइनीस मांजे ने एक 16 वर्षीय छात्र गुलशन की गर्दन ईस प्रकार से काट दी की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बाइक से लुढ़कते ही खून का फंवारा फूटा और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया। इस घटना को देखते हुए आईपीएस सुजावल के द्वारा धार में भी बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें शहर में संचालित दुकानों से चाइनीस मांझे की बड़ी मात्रा में डोर जप्त की गई।

नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुजावल जग्गा के द्वारा बताया गया कि धारा 144 जो की BNS 163 हो गई उसके अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई लगातार चलेगी। प्रतिबंधित धागे को बेचने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!