10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Keeping the situation in mind, police is monitoring with drones, 1500 additional soldiers deployed

Keeping the situation in mind, police is monitoring with drones, 1500 additional soldiers deployed

माहौल को देखते हुए पुलिस ड्रोन से कर रही निगरानी, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात

इंदौर में होली पर पुलिस ड्रोन से कर रही निगरानी, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात।

इंदौर। होली पर पुलिस शख्त रवैया आया नजर। महू में सांप्रदायिक फसाद के कारण इस वर्ष इंदौर सहित धार पुलिस ने दिखाई ज्यादा सख्ती। पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारियों को हिदायत देते हुए कहा कि 24 घंटे तक घर नहीं जाएंगे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून) अमितसिंह के मुताबिक मौजूदा बल के अलावा करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त बल तैनात किया था। पुलिस लाइन, क्राइम ब्रांच और कार्यालयों में पदस्थ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

200 अतिरिक्त पेट्रोलिंग वाहन किए थे तैनात —

नगर सुरक्षा समिति और मोहल्ला समिति की भी मदद ली गई थी। चारों जोन के डीसीपी द्वारा बल और पेट्रोलिंग का प्लान तैयार किया गया था। उसी के अनुसार बल तैनात किया गया। करीब 200 अतिरिक्त पेट्रोलिंग वाहन भी लगाए गए, जो लगातार भ्रमण कर रहे थे, अभी भी पेट्रोलिंग जारी है।

एडी.सीपी के मुताबिक संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगावाए हैं। सभी थानों में ड्रोन कैमरा भी तैनात है। थाना प्रभारी अलर्ट पर हैं। थाना प्रभारी 24 घंटे तक थाना पर ही रहेंगे।

5 दिन पहले से शुरू कर दी सख्ती —

एडी.सीपी से मुताबिक पुलिस ने पांच दिन पूर्व ही सख्ती शुरू कर दी। सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। करीब 250 असामाजिक तत्वों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत जेल भेजा जा चुका है। चारों जोन में 1 हजार से ज्यादा आपराधिक तत्वों को बाउंड ओवर किया गया है। थानों और क्षेत्रों में परेड करवा कर रेड और यलो नोटिस जारी किया गया जा चुका है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!