10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

इंदौर। (गौरव शर्मा) संपूर्ण मध्य प्रदेश में स्वच्छता के रूप में जाने जाना वाला स्वच्छ शहर इंदौर है। जिसने विगत कई वर्षों से स्वच्छता में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंदौर वासियों को भी इस बात पर गर्व है कि वह अपने शहर को साफ स्वच्छ बनाए रखने में कायम रहते हैं। पर इसके विपरीत देखा जाए तो इंदौर नगर निगम कर्मचारी निठल्ले होते जा रहे हैं। अगर किसी वार्ड या मोहल्ले से कर्मचारियों को कॉल जाता है तो वह किसी न किसी बहाने से उसे टाल दिया करते हैं।

ऐसा ही एक मामला इंदौर शहर के विजयनगर चौराहे की 114 पार्ट वन पॉश कॉलोनी, CHL-114 के पास का है। जहां नर्मदा की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से नर्मदा का सैकड़ो मिली टन पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। वहीं कॉलोनी में गंदगी भी फैल रही है। बारिश का मौसम होने से एवं नर्मदा का पानी रोड पर बहने से कीचड़ भी फैल रहा है। कई लोग उस पानी से गिर भी रहे हैं। जिन्हें गंदगी के साथ-साथ चोट का भी सामना करना पड़ रहा है।

Lazy employees are busy ruining the cleanliness of the clean city

क्या कहते हैं जिम्मेदार —

  • जब हमारे इंदौर संवाददाता ने नगर निगम कर्मचारियों से इस संबंध में बात की तब उन्होंने बताया कि यह काम हमारा नहीं है यह नर्मदा पाइपलाइन वालों का काम है।
  • नर्मदा पाइपलाइन वालों से जब बातचीत की गई, तब उन्होंने फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि अभी हमारे पास कर्मचारी नहीं है। कर्मचारी आएंगे तब हम पाइपलाइन ठीक कर देंगे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!