धार। बाइक पर खुले आम शराब की पेटिया ले जा रहै है। वही एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार शराब माफिया पर करवाई करने का बोल रही ही, तो दूसरी और आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की आंख के सामने से दिन दहाड़े खुले आम शराब माफिया बाइक से खुले आम शराब ले जाते दिख रहे है।
हम बात कर रहे है धार की जहां खुले आम शराब माफिया पर करवाई की जगह क्यू मेहरबान है आबकारी विभाग और पुलिस विभाग। शराब माफिया द्वारा खुलेआम मुख्य मार्ग से बाइक पर शराब की पेटीया ले जाते आसानी से दिखाई देते है। धार शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी शराब माफिया द्वारा खुले आम शराब बेची जा रही है।
आबकारी अधिकारी ऐसे खुलेआम शराब माफिया पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर नही कर पा रहा है। खुले आम बाइक पर शराब ले जाते हुए लोगो पर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
अब इसे शराब माफिया के साथ पुलिस प्रशासन और आबकारी की मिली भगत समझे या कुछ और। साफ- साफ दिख रहा है की क्या खेला चल रहा है। अब देखना यह है कि खबर लगने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग खुलेआम शराब ले जाने वाले माफिया पर क्या कार्रवाई करता है ??

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना