madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कुक्षी/धार। श्री राजराजेश्वर मंदिर अमझेरा में श्री पंच दसनाम गोस्वामी मंडल अमझेरा की वार्षिक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें श्री बडकेश्वर महादेव बाग के महंत संजय पुरी गोस्वामी को मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।उपाध्यक्ष पद पर महंत अंतिम (विजय) गिरी गोस्वामी अमझेरा, सचिव महंत आशीष गिरी मांगोद व कोषाध्यक्ष महंत महेंद्र गिरी जी अमझेरा को बनाया गया। 

मंडल के महंत श्री लक्ष्मण गिरि उंडेली को बनाया गया बैठक में मंडल के नियमों में संशोधन किया गया सभी सदस्यों ने बड़ा हर्ष व्यक्त करते हुए मंडल पदाधिकारियों को बधाई दी। इस दौरान नव नियुक्त अध्यक्ष संजय पूरी गोस्वामी ने सभी वरिष्ठों का आभार मानते हुए कहा की मुझै समाज के वरिष्ठों जनो ने जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए में सभी का आभार प्रकट करता हु, साथ ही दाईत्व का निर्वाहन करते हुए समाज हित के कार्यों को अंजाम दुगा। समाज के वरिष्ठों का मार्गदर्शन लेकर समाज को संगठित रखने की कार्य योजना बनाकर समाज को आगै बढ़ाने का कार्य करेंगे ओर जल्दी कार्यकर्णी का गठन भी करेगे।

इस अवसर पर पूरी के मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर किशोर भारती, गोपाल भारती, प्रदीप बन, ओंकार गिरी बालोदा, दिनेश भारती, कालूबन, रामगीरी, गुड्डू भारती, मोहन गिरी, यादव गिरी, भेरु गिरी आदि ने बधाई प्रेषित की कार्यक्रम का सफल संचालन महैशबन राजपूरा ने किया एवं आभार मोहन गिरी ने माना। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!