16/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। (चेनल हेड- बलराम राठौर) धार में वैसे तो मा गढ़ कालिका विराजित है, जहां पर विश्व भर से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। दूर-दूर से आए भक्तजन मा गढ़ कालिका के दर्शन कर पूजन अर्चन करते हैं।

वहीं नवरात्रि का पर्व पूरे विश्व में ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरों तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हर शहर के मोहल्ले में मां की स्थापना कर 9 दिन तक पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रि के नौ दिवसीय पर्व पर राजा भोज की नगरी धार में माली समाज जो की एक सेवाभावी समाज है, वह सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति श्री रामकृष्ण मंदिर प्रांगण में विगत 45 वर्षों से लगातार मां की सेवा अर्चना व गरबा का आयोजन कर रहे हैं। गरबा आयोजन में मुख्य रूप से लोकगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित गरबा रास का कार्यक्रम होता है।

समिति के कर्मठ एवं सजग कार्यकर्ता—

समिति अध्यक्ष श्याम हारोड़ ठेकेदार, उपाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, सचिव अनिल चौहान, कोषाध्यक्ष विवेक मकवाना, उप कोषाध्यक्ष कमलेश चौहान, सह सचिव हेमंत चौहान, पुरुषोत्तम चौहान, धर्मेंद्र चावड़ा, दीपक चौहान, ताराचंद चावड़ा, रवि हरोड़, सतीश नोगोत्री, चेतन चौहान एवं समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा हर साल माता की आराधना करने हेतु आयोजन एवं व्यवस्थाएं की जाती हैं और नवमी के दिन करीब 500 बालिकाओं कन्या पूजन कर उनको उपहार भी दिया जाता है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Facebook
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!