धार। पंचायत के भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़े की खबर प्रकाशन के बाद बोखलाए बाग जनपद पंचायत की करकदा ग्राम पंचायत सचिव संजय अलावा।
गौर तलब है कि बिलों में हेरा फेरी करके शासन को लाखों रुपए का चूना लगाने की खबर लगातार प्रकाशित की जा रही है। इसके बाद सचिव ने खबर प्रकाशन करने वाले पत्रकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। इतना ही नहीं उक्त सचिव के साथी लोग खबर को लेकर सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें लगातार किए जा रहे हैं। इन बातों से यह साबित होता है कि इस ग्राम पंचायत में किस हद तक भ्रष्टाचार किया गया होगा!
विदित हो कि पूर्व में एक मामला सामने आया था जिसमें सोशल मीडिया पर पैसे से फॉलोअर्स खरीदे जाते थे, आजकल ग्राम पंचायत में सचिवों द्वारा पैसे देकर या मिलने जुलने वालों को पार्टिया देकर पत्रकारों के खिलाफ अनर्गल कमेंट करवाए जा रहे हैं।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना