धार। जिले की पुलिस और आबकारी विभाग सोया कुंभकरण की नींद आम जनता की जागरूकता से लगातार अवैध शराब परिवहन करते वाहनों को पड़कर थाने में सुपुर्द किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जब से नए ठेके प्रारंभ हुए हैं, तब से शराब विक्रेताओं द्वारा थोक में शराब भरकर गांव-गांव भेजी जा रही अवैध शराब की गाड़ी (अवैध शराब हम इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि शराब दुकान से दो बोतल से अधिक शराब देने का प्रावधान नहीं होता है, उसके बावजूद गाड़ियां भरकर शराब ग्रामीण क्षेत्रों में भेजना अवैध ही माना जाता है) को आम जनता अपनी जागरूकता के साथ पड़कर थाने में शॉप रही है।
उसके बाद पुलिस मुख्य दर्शक बनकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर रही है।
ऐसा ही एक ताजा मामला सोमवार डोपा हर करीब 12:00 बजे के आसपास का सागौर थाने के दिग्ठान चौकी के अंतर्गत आया। जहां पर ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब परिवहन करते हुए वाहन को पकड़ कर पुलिस चौकी में खड़ा किया गया।
उसके बाद पुलिस द्वारा जप्त शराब सहित वाहन का मूल्यांकन करीब 9 लाख 63 हजार के आसपास किया गया। दो लोगों के नाम दर्ज प्रकरण भी बनाए गए।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना