कुक्षी/धार। (लक्की जाजू ) एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता एवं बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान के द्वारा प्रेस वार्ता में चोरी का खुलासा किया गया।
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस द्वारा 02 दिन पूर्व थाना बाग क्षेत्र अंतर्गत डकैती की योजना में गिरफ्तार 04 बदमाशों ने पूछताछ में थाना बाग क्षेत्र में 02 लूट व 01 चोरी की वारदात करना कबूला।
टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 03 मोटरसाइकिल, 01 लैपटॉप, 01 मोबाइल, 02 चांदी की चूड़ियां, 01 चांदी की अंगूठी, 02 चांदी की पायजप, कुल सामान क़ीमत 4,00,500/- रुपए का बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा डकैती लूट चोरी जैसे अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त सीएसपी / एसडीओपी थाना प्रभारी के साथ साथ साइबर शाखा प्रभारी भेरू से देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम —
1. शैतान पिता रगन कमलीयर उम्र 22 वर्ष निवासी गेट्टा।
2. मुकेश पिता प्रताप सिंगार उम्र 20 वर्ष निवासी गेट्टा।
3. नानूराम पिता भीसन अलावा उम्र 20 वर्ष निवासी गेट्टा।
4. कुलदीप पिता राधे श्याम डोडवे उम्र 22 वर्ष निवासी गेट्टा।
5. दिनेश पिता जगन अलावा उम्र 27 वर्ष निवासी नीमखेड़ा।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े