धार। समीपस्थ ग्राम जामन्दा मे एकीकृत शासकीय हाईस्कूल प्राचार्य श्री कुरैशी के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजन किया गया। जिसमे श्री बदीउद्दीन कुरैशी प्रभारी प्राचार्य को समस्त शिक्षको, अभिभावक गण एवं समस्त विद्यार्थियों ने विदाई दी, इस अवसर पर ग्रामपंचायत के सरपंच मुरारी देवदा सचिव अजय जाट रोजगार सहायक कमल परमार, गोलू एवं समस्त ग्रामीणजनों की उपस्थिति मे भावभीनी विदाई की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालक बालिकाओ द्वारा प्रस्तुति दी गई —
इस अवसर पर शाला परिवार में आबिद खान, सिसोदिया, पाटीदार, यादव, कदम, सक्सेना आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन झमकलाल एवं अरविन्द त्रिवेदी द्वारा किया गया। अभिनंदन का वाचन प्राचर्या रामबाबू वर्मा द्वारा किया गया। वरिष्ठ शिक्षक निगम द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी राज वसुनिया द्वारा दी गई।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना