मौसम हुआ सुहाना मांडू भ्रमणकर मंत्र मुग्ध दिखे सैलानी।
एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, सीएमओ ने संभाली कमान, नई रूट प्लानिंग से नहीं लगा जाम।
धार। कपिल पारीख – ऐतिहासिक पर्यटन नगरी मांडू में मौसम सुहाना हो गया और ऐसे में यहां आए सैलानियों ने जमकर सुहाने मौसम का आनंद उठाया। यहां हजारों की संख्या में सैलानी शनिवार को ही मौजूद थे और आने वाले रविवार को यहां आंकड़ा सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा यह संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।
आपको बता दे की इस शनिवार को पर्यटन व्यवस्थाओं और प्रशासनिक प्रबंधन का अलग चेहरा देखने को मिला। पिछले रविवार मित्रता दिवस पर व्यवस्थाओं में कमी के चलते यहां यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई थी और जाम की स्थिति बनी थी। लगभग 5 हजार से भी ज्यादा सैलानी बिना घूमे वापस लौटे थे।
जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एसडीएम पीथमपुर को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद एसडीएम, एसडीओपी सहित अनुभाग के अधिकारियों ने दौरा कर खुद व्यवस्थाएं अपने आंखों से देखकर आने वाले शनिवार रविवार को व्यवस्था में सुधार का दावा किया था। नया रोड प्लानिंग भी किया था। खतरनाक व दुर्घटना संभावित स्थान पर सूचना बोर्ड भी हाथों हाथ लगवा दिए थे। शनिवार को प्रशासनिक दावे के अनुरूप व्यवस्थाओं में बेहद सुधार देखने को मिला।
व्यवस्था में सुधार से सैलानियों को मिलेगी राहत —
मांडू के ऐतिहासिक दरवाजा के दोनों और पुलिस और नगर परिषद के कर्मियों की रही तैनाती।स्थानीय पुलिस बल के साथ बाहर से आए पुलिस के अमले ने संभाली सुरक्षा और व्यवस्था। धार से आने वाले वाहन नगर से होते हुए पहुंचे रूपमती महल वहां से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने से वन वे के तहत नीलकंठ और जामा मस्जिद पहुंचे। पदोर पॉइंट, नगर परिषद के सामने, बाज बहादुर महल के नीचे बगीचे में और रूपमती महल के पास पर्यटन चौकी के पास पार्किंग स्थलों पर वाहनों को लाइनों में लगवाया गया।
खंडवा के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की विद्यार्थियों ने जाना मांडू का इतिहास —
शनिवार को मांडू का मौसम सुहाना था और ऐसे में यहां पर्यटकों का आना लगातार लगा हुआ था। शनिवार को हजारों की संख्या में सैलानी यहां जमा हो चुके थे और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए 20 से 25 हजार सैलानी यहां पहुंचेंगे।

खंडवा के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के लगभग सौ विद्यार्थियों ने मांडू भ्रमण किया। विद्यालय के दल में शामिल शिक्षिका शिवानी कोचर ने बताया की मांडू का अद्भुत मौसम और प्राचीन इतिहास जानकर हम बेहद प्रभावित हुए। लाइट एंड साउंड शो भी बेहद लाजवाब है। यहां विद्यार्थियों को नया अनुभव प्राप्त हुआ। हमें मांडू बहुत पसंद आया हम यहां आते रहेंगे।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना