07/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुणावत स्थित एक होटल के पास अवैध केमिकल के गोडाउन में लगी आग।

सादलपुर पुलिस और साइबर सेल धार की टीमें मौके पर पहुंची। वहां से पुलिस कंट्रोल रूम धार को सूचित कर फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलवाया गया, ग्रामवासियों की तत्परता और सहयोग से आग पर काबू पाया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

वहीं गोडाउन के पास रहने वाले फरियादी गुलाम ए हुसैन पिता गब्बर वारसी निवासी ग्राम गुणावद, थाना सादलपुर, जिला धार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार पास की दुकान, जिसमें आग लगी, वहां पर गांव के ही रहने वाले तीन लोग आशिक, अयाज और मोमिन ने अवैध रूप से केमिकल का स्टॉक रखा था।

बताया जा रहा है कि यह केमिकल हाईवे पर चलने वाले टैंकरों से चोरी कर एकत्र किया जाता था, जिसमें अचानक विस्फोट हो जाने से फरियादी के घर में रखें 50 नए टायर, गन्ने की मशीन, सारी लाइटिंग व अन्य घरेलू सामान भी जल गया। जिस पर से थाना सादलपुर पुलिस ने आरोपी, 1. आशिक पिता गुडा पटेल, 2. मोमिन पिता महबूब वारसी, 3. आयाज पिता हबीब पटेल निवासी ग्राम गुणावत थाना सादलपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 229/23 धारा 436, 286, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। साइबर सेल टीम एवं थाना सादलपुर पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश उनके निज निवास एवं संभावित स्थान पर की, परंतु वे अभी फरार हो गए हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। तीनों आरोपियों अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस द्वारा निकाला जा रहा है, उनकी गिरफ्तारी उपरांत उन पर सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। आसपास के भगवती ढाबा, तिरुपति ढाबा, खाना खजाना, सादगी ढाबा, कृष्णा ढाबा पर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से गहन छानबीन की गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!