06/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कोतवाली थाना अंतर्गत उपनिरीक्षक ने निरीक्षक को सीने में मारी 2 गोली गंभीर हालत में भेजा अस्पताल।

रीवा। सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा को एसआई बृजराज सिंह ने थाना परिसर के अंदर ही गोली मार दी है। शर्मा को गंभीर हालत में मीनरवा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इस सनसनीखेज घटना के बाद थाने में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

गोर तलब है कि शहर के सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को पुलिस लाइन में पदस्थ उपनिरीक्षक बीआर सिंह ने सिविल लाइन थाने के अंदर टीआई के चेंबर में गोली मार दी जिसके कारण टीना शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्‍हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

बताया गया है कि गोली मारने के बाद उपनिरीक्षक बीआर सिंह ने खुद को टीआई के चेंबर में कैद कर लिया है।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हितेंद्र नाथ शर्मा के सीने में 2 गोलियां लगी हैं।

हालांकि घटना के बाद सिविल लाइन थाना के बाहर अधिकारियों की भीड़ लग गई थी। समाचार लिखे जाने तक सिविल लाइन थाना के अंदर केवल उपनिरीक्षक बीआर सिंह ही मौजूद थे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!