राह – वीर योजना के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 1 घंटे के भीतर हॉस्पिटल पहुंचाए और पाए 25 हजार का इनाम।
धार। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय धार द्वारा आज दिनांक 25/08/2025 को धार बस स्टैंड पर 50 यात्री बसों में राह – वीर योजना के पोस्टर लगाए गए।
इस योजना के लाभों के बारे में भी यात्री बस चालकों को समझाइस दी गई। दुर्घटना के 1 घंटे के भीतर घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाइये और राह वीर बनिए। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाने वाले राह वीर को राशि 25000 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा।
शासन द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा एवं एक राह वीर को वर्ष में लगभग पांच बार पुरस्कृत किया जाएगा। 10 सर्वश्रेष्ठ राह वीरों को रूपये 1 लाख एवं राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार से सम्मानित एवं सड़क दुर्घटना में पीड़ितों का नगदी रहित उपचार स्कीम 2025 के तहत कैशलेश इलाज निशुल्क 1.5 लाख तक उपचार। 7 दिनों तक नि:शुल्क उपचार। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज तुरंत शुरू करना अनिवार्य।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना