युवा उद्यमी एवं समाजसेवी श्री कलोता का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से सु-मधुर सांवरिया सेठ एवं खाटू श्याम के भजनों के साथ किला मैदान पर मनाया गया।
धार। जिले सहित आसपास के क्षेत्र में जाने-माने युवा उद्यमी एवं समाजसेवी राष्ट्रीय कलोता समाज के जिला अध्यक्ष विनोद कलोता का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ के साथ मनाया गया।
श्री कानोता के जन्मदिवस के उपलक्ष में धार शहर स्थित किला मैदान पर एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया था। जिसमें भजन सम्राट शशांक तिवारी कुंदनपुर के द्वारा सु-मधुर मन को मोह लेने वाले भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
साथ ही युवा प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा के द्वारा सांवरिया सेठ के सु-मधुर प्रसिद्ध भजन “मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, सब तेरा सांवरिया सेठ” जैसे भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्री कलोता का जन्म दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम एवं सांवरिया सेठ के भजनो के श्रोतागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने कलोता को जन्म दिवस की खूब बधाइयां एवं आशीर्वाद दिया गया। कलोता को कई समाजसेवियों एवं कलोता समाज के पदाधिकारी के द्वारा भी जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर सरदारपुर के लोकप्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं युवा समाजसेवी भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे की उपस्थित भी रही।

ताजा समाचार (Latest News)
उत्पातियों के बीच असहाय दिखाई दी पुलिस, अकेले पुलिसकर्मी ने किया भीड़ को चीतर भीतर
4 घंटे में हटाए 40 मकानों को किया ध्वस्त, भारी पुलिस बल तैनात
दबंगो के आगे नतमस्तक पुलिस, कई वर्षों से कर रहे हैं पीड़ित से विवाद