18/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। हरिजन आदिवासी समाज के एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान का कार्य किया जा रहा था। जिस पर एक कारीगर मकान बनाने का काम करता था। कारीगर ने मौके का फायदा उठाकर मकान मालिक की लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लड़का लड़की दोनों को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में “मुस्कान अभियान” के तहत साइबर क्राइम एवं थाना तिरला पुलिस ने नाबालिक अपह्रर्ता को दस्तयाब कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया।

दिनांक 05.09.2023 को थाना तिरला के अपराध क्रमांक 321/23 धारा 363 भादवि में अज्ञात बदमाश फरियादी की नाबालिक बेटी को बहला फुसला के ले गया था। नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले द्वारा उक्त अपराध में फरियादी की बेटी को दस्तयाब कर संलिप्त व्यक्ति की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक मगन सिंह कटारे के नेतृत्व में प्रआर. महेन्द्र गेहलोद, आर. मुलसिंह की टीम का गठन किया था।

थाना तिरला पुलिस टीम द्वारा सायबर सेल टीम की मदद से दिनांक 18.09.2023 को आरोपी सोनू पिता ईश्वरलाल सवराया जाति लोधा उम्र 28 साल निवासी ग्राम चिलूर थाना तिरला हाल मुकाम ग्राम आतेडी थाना अमझेरा जिला धार को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से नाबालिक लडकी को दस्तायाब कर उसके परिवार के सुपुर्द किया। जांच विवेचना में आरोपी पर धारा 366, 376, 376(A), पॉक्सो एवं एट्रोसिटी एक्ट लगाया गया तत्पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम—

1. सोनू पिता ईश्वरलाल सवराया जाति लोधा उम्र 28 साल निवासी ग्राम चिलूर थाना तिरला हाल मुकाम ग्राम आतेडी थाना अमझेरा जिला धार।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!