पुलिस ने निभाई सेमिरिटन की भूमिका। रोड़ एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत पहुंचाया अस्पताल।
धार। जैसे ही पुलिस शब्द का नाम आता है लोगों में एक धारणा आ जाती है की पुलिस मतलब परेशानी। वहीं अगर बात की जाए यातायात पुलिस की तो सब लोगों के दिमाग में एक ही छवि आती है की बस पैसे वसूली का काम शुरू। सिर्फ पैसे उगाने का काम ही करती हैं। ऐसी लोगों की सोच के सामने यातायात पुलिस का एक अलग ही चेहरा सामने आया।
आपको बता दें कि यातायात पुलिस के कुछ अधिकारी कर्मचारी बदनावर जरूरी कार्य से पुनः धार लौट रहे थे जिनमें सूबेदार नितेश राठौर उनके साथ आरक्षक रूपेश कुमरावत, जितेंद्र सिंह डावर, रवि खराड़ी इन लोगों की टीम ने नागदा से थोड़ा आगे निकलते समय अनारद ओर मलगांव के बीच सड़क किनारे भीड़ लगी देखी तभी इन्होंने गाड़ी रोकी और देखा कि एक व्यक्ति जो बाइक सवार था। बाइक दुर्घटना में घायल पड़ा हुआ था। उसे तुरंत ही मोके से टीम के सभी सदस्यों द्वारा घायल व्यक्ति को अपने वाहन में लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे।
जिला अस्पताल आने के तुरंत बाद उक्त टीम के द्वारा घायल व्यक्ति के मोबाइल में जो नंबर थे उस पर संपर्क किया गया व उसके परिचितों को सूचना दी गई। घायल व्यक्ति का नाम मेहर सिंह पिता भुरा उम्र 34 साल निवासी पचलाना बताया जा रहा है।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े