शिलांग में लापता सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में मिली, भाई को किया वीडियो कॉल।
शिलांग से 1100 किमी दूर गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम यह बड़ा सवाल ??
इंदौर। शिलांग में पति राजा रघुवंशी के साथ लापता हुई सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई है। सोनम ने अपने भाई गोविंद को रात दो बजे वीडियो कॉल करके इसकी जानकारी दी। मेघालय पुलिस के अनुसार सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या करवाई है, इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक आरोपी की तलाश जारी है।
2 जून को सोनम के पति राजा रघुवंशी का शिलांग के पास खाई में शव मिला था। गोविंद ने सोनम के मिलने की जानकारी राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी को भी फोन करके दी है।
जानकारी के मुताबिक गाजीपुर पुलिस को सोनम एक ढाबे के पास मिली थी। उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। इधर शिलांग पुलिस और सोनम के भाई गोविंद गाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
सोनम को गिरफ्तार किया गया —
मेघायल के डीजीपी ने इस बात की जानकारी दी कि सोनम सहित चार लोगों को राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सोनम ने राजा की हत्या की सुपारी दी थी।
मेघालय सीएम ने कहा- महिला ने किया सरेंडर —
मेघालय के सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।
मेघायल पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के बाद सोनम और राजा दोनों के परिवार को यकीन नहीं हो रहा कि सोनम ने राजा की हत्या करवाई है। सभी बार-बार यही कह रहे कि पहले सोनम से बात हो जाए। हम सभी यह जानना चाहते हैं कि हत्या किसने करवाई है। सोनम के पिता का कहना है कि मेघालय पुलिस इस मामले में फंस रही है, हो सकता है कि इसके पीछे कोई साजिश हो।
ढाबा मालिक ने कहा- वह पैदल आई थी, फोन मांगा और भाई से बात की —
सोनम नंदगंज के काशी चाय जायका ढाबा पर रात में करीब एक बजे पहुंची थी। ढाबे के मालिक साहिल यादव ने बताया कि वह पैदल आई थी। उसने मोबाइल फोन मांगा और भाई से बात की और फिर रोने लगी। इसके बाद सोनम के भाई ने साहिल से गाजीपुर में ढाबे का पता पूछा। इसके करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और सोनम को अपने साथ ले गई।
शिलांग से 1100 किमी दूर गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम यह बड़ा सवाल —
सोनम रघुवंशी 23 मई के बाद से लापता थी, वह शिलांग से करीब 1100 किमी दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर कैसे पहुंची यह बड़ा सवाल बना हुआ है। सोनम से पूछताछ के बाद ही इस मामले में कोई खुलासा हो पाएगा।

ताजा समाचार (Latest News)
IAS संतोष वर्मा का मामला फिर गरमाया, उग्र प्रदर्शन, 60 से अधिक गिरफ्तार
अगर आपके घर है शादी, तो सोना खरीदने से पहले इन बातों पर दे ध्यान!
पुलिस थाने से उठाया एक व्यक्ति को मुँह देखती रह गई पुलिस