27/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

ब्लैकमेलिंग में हुई नाकाम, कलेक्टर को झूठी शिकायत-डॉ आशीष चौहान संचालक श्री श्याम हॉस्पिटल।

धार। शहर के श्री श्याम हॉस्पिटल में दिनांक 12 अगस्त 2025 को ज्योति पति अजय मंडलोई नामक महिला का उपचार महिला संबधी बीमारी को लेकर हुआ था।

महिला कई समय से गर्भाशय में इन्फेक्शन और पित्त की पथरी से थी परेशान —

उक्त महिला जिसका इलाज हुआ वह पिछले कुछ समय से अन्य स्त्री-रोग विशेषज्ञ से भी उसका इलाज करवा रही थी। उसकी जांचों से पता चला कि महिला संबधी बीमारी के साथ ही पित्त की थैली में पथरी भी थी जिसका इलाज जनरल सर्जन द्वारा होता है।

वर्तमान में उसे महिला संबधी बीमारी से बहुत अधित तकलीफ थी। जिसको लेकर दिनांक 14.08.2025 को मरीज व परिजन की लिखित सहमति से उस महिला का संबंधीत बीमारी का ऑपरेशन योग्य स्त्री-रोग विशेषज्ञ द्वारा करवाया गया। महिला ऑपरेशन करके बच्चेदानी निकालकर स्वस्थ किया गया।

छुट्टी के दौरान महिला ने चिकित्सालय को धन्यवाद का वीडियो बनाकर दिया था —

उपचार एवं ऑपरेशन के बाद महिला मरीज दिनांक 17 अगस्त 2025 को स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी होते समय इलाज से संतूष्टि का वीडियो बनाकर घर चली गयी।

स्वस्थ होने के 10 दिन बाद महिला ने लगाए अस्पताल पर गंभीर आरोप —

महिला द्वारा स्वस्थ होने के बाद दिनांक 25 अगस्त 2025 को हॉस्पिटल में आकर ब्लैकमेल करने लगी कि मेरी सोनोग्राफी में पथरी भी दिख रही है। अगर मुझे 50 लाख नही दोगे तो मैं आपके अस्पताल को बदनाम कर दूंगी (जिसके साक्ष अस्पताल के पास सुरक्षित है) और बोलूंगी की मेरी पथरी के ऑपरेशन के बदले मेरा बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया है। इस झूठा आरोप लगाउंगी तो आपका हॉस्पिटल की बदनामी होगी। यह महिला का कहना है। विडियो के अनुसार।

चूंकि महिला योजनाबद्ध तरिके से ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही थी। इसलिए हमने उससे बात करने का आश्वाशन दिया और उसके द्वारा पैसे की मांग करते हुए वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया है। जीसके बाद हमने समझाया कि आप स्त्रीरोग विशेषज्ञ के पास आई थी। उन्होंने आपका उचित ईलाज किया है। आप स्वस्थ है हमारी कोई गलती नही है। आप ब्लैकमेल करने की कोशिश करोगे तो हम आपके खिलाफ ब्लैकमेलिंग और प्रतिष्ठा खराब करने का मुक़दमा कर देंगे। डॉ आशीष चौहान, संचालक श्री श्याम हॉस्पिटल धार।

आज जिला कलेक्टर द्वारा जिला मुख्यालय पर की जाने वाली जनहितेसी योजना जनसुनवाई में उक्त महिला द्वारा एक शिकायती आवेदन दिया गया है।

कलेक्टर को दिया ज्ञापन अस्पताल प्रबंधन पर लगाए आरोप —

महिला का आरोप है कि मेरे को पित्त की थैली में पथरी थी और बच्चेदानी में भी प्रॉब्लम थी जिसमें एक डॉक्टर द्वारा कहा गया था कि दोनों ऑपरेशन साथ में कर दिए जाएंगे। मतलब महिला साफ तौर पर यह साबित कर रही है कि उसे बच्चेदानी की प्रॉब्लम पहले से ही थी। जिसका इलाज धार की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ से भी चल रहा था। महिला द्वारा इस प्रकार से मनगढ़ंत कहानी बनाकर चिकित्सालय की छबि धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही महिला द्वारा 50 लाख रुपए की मांग की जा रही है। जो कि सरासर गलत है। जिसके संपूर्ण साक्ष चिकित्सालय के पास सुरक्षित हैं।

थाने और कोर्ट की कार्यवाही प्रचलित —

चिकित्सालय संचालक डॉ आशीष चौहान द्वारा थाने में प्रथम सूचना के साथ-साथ मानहानि (डिफॉर्मेशन) के नोटिस की कार्रवाई डॉक्टर गई है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी