06/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। आज धार कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश उमेश सोनीजी, विशेष अतिथि के रूप में तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विकास शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक के रूप में श्री योगेश मालवीय (पी.एल.वी.)की गरिमामय उपस्थिति रही।

संस्था के संचालक डॉ आशीष चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि श्री सोनी ने इस अवसर पर कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाव एवं भविष्य में बेहतर पर्यावरण के लिए हमे पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। विशेष अतिथि श्री शुक्ला ने विद्यार्थियों और धार कॉलेज स्टॉफ को शपथ दिलवाई की वे प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगायेंगे और उसको पेड़ बनने तक देखभाल करेंगे।

Tree plantation program completed in Nursing College

संस्था सीईओ मोनिका चौहान ने अतिथियों को वचन दिया और कहा कि हम प्रतिवर्ष इस तरह के पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रेरणादायक कार्यक्रम के माध्य्म से जनजागरूकता लाने के प्रयास में हमेशा अहम भूमिका में रहेंगे। इस अवसर पर प्राचार्या नीना मेरी रोबर्ट, उपप्राचार्य नदीम अंसारी, हर्षिता मकवाना, आकाश परमार, प्रगति पारे, वंदना चौधरी, आरती बरोड़, मनीषा बेनल, आशा बिलवाल आदि भी उपस्थित रहे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!