10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए अलीराजपुर निवासी दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत।

कुक्षी/धार। बताया जा रहा है कि यह दोनों सगे भाई बुधवार सुबह करीब 9 बजे धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत डही के पास ग्राम कातरखेड़ा नर्मदा तट पर अपनी दादी की अस्थियां विसर्जन करने एवं मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जब इन लोगों ने नर्मदा नदी में डुबकी लगाई तब यह एक बार ऊपर दिखाई दिए और दोबारा अंदर जाने के बाद दिखाई नहीं दिए।

बताया जा रहा है कि घटना में 13 वर्षीय आकाश नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे बचाने के लिए उसका 19 वर्षीय बड़ा भाई हिमेश बचाने के लिए नर्मदा नदी में कूद गया। जब दोनों गहरे पानी में जाने लगे तब उनके दादाजी कालू सिंह ने भी दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। दादा कालू सिंह का प्रयास भी असफल रहा और दोनों बच्चे नदी में डूब गए।

एक 13 वर्षीय एवं एक 19 वर्षीय परिजनों के अनुसार दोनों सगे भाई थे। दोनों का शव परीक्षण डही स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। जीसके उपरांत दोनों का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ विजय अहरवाल।

परिजनों ने बताया कि इन दोनों बच्चों के पिता मुकेश सस्तियां अलीराजपुर में होमगार्ड में पदस्थ हैं। वह इंदौर में आठ दिवसीय ट्रेनिंग पर गए हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही वह डही पहुंचे परिवार में इन दो भाइयों के अलावा दो बहने हैं आरती और पूजा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!