अवैध सिजरो का आतंक पर्यटन नगरी की छवी धूमिल करने का प्रयास।
माण्डव/धार। जिले में लगातार अवैध सीजरो गाड़ी उठाने वालों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। यह लोग बगैर किसी सूचना के गाड़ी उठा लेते हैं। जिससे कई वाहन मालिक परेशान होते हैं। आखिरकार थक हार कर वह लोग थाने पहुंचते हैं।
जब थाने से पुलिस दबाव बनाती है तब पता चलता है की सिजिंग वाले गाड़ी उठा कर ले गए हैं। जबकि नीयमानुसार जिस किसी भी थाना क्षेत्र से सीजर को गाड़ी उठानी होती है वहां पर कंपनी के द्वारा जारी लेटर की एक कॉपी थाने पर देकर सूचना दी जाती है कि यह गाड़ी किस्त बकाया होने के कारण शीज कर ली जा रही है। लेकिन इसके विपरीत यह अवैध सीजर अपने हाथों की कला दिखाते हुए गाड़ियों को उठा लेते हैं।
हाल ही के ताजा मामले में विश्व पर्यटन नगरी मांडव के नीलकंठ महादेव मंदिर पर दर्शन कर रहे पर्यटक की गाड़ी मांडव थाना क्षेत्र से उठा ली जाती है। पर्यटक बड़ी मशक्कत के बाद थाने पहुंचता है। थाने से पुलिस का सहयोग पूर्ण रवैया रहता है।
पुलिस अपने पुरजोर प्रयास से पता लगाने में सफल होती है कि गाड़ी सीजर द्वारा उठा ली गई है। पर यह तो गलत है ना की थाने पर बगैर सूचना दिए गाड़ी को उठाना मतलब एक तरीके से सीजर के द्वारा गाड़ी चोरी करना होता है। इस पर अगर पुलिस अपने सख्त कार्रवाई करें तब यह लोग इस प्रकार के कारनामों से सुधरेंगे अन्यथा यह लोग जनता के साथ-साथ पुलिस को भी परेशान करते रहते हैं।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना