madhyabharatlive

Sach Ke Sath

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा ने किया ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क, ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहा है भारी जन समर्थन।

धार। विधान सभा से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने मंगलवार को ग्राम पीपलखेड़ा, उत्तरसी, कलमखेड़ी खामला, बायखेड़ा, बनेड़िया, करंजवा, मिर्जापुर, पिपल्दा, कलसाड़ा, गुणावद मे सघन जनसंपर्क कर मतदाताओ से आशिर्वाद प्राप्त किया।

आपने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भी सदैव कृत संकल्पित रही है। विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कई विकास कार्य किए हैं यदि कहीं कोई कमी रही है तो वे उसे भी पूरा करेंगे। मतदाताओं से एक बार फिर भा.ज.पा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।

Verma did public relations in rural areas, huge public support

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हे पुष्प माला पुष्प वर्षा के साथ ही तिलक लगाकर स्वागत किया इस दौरान मतदाता कार्यकर्ताओं मे उत्साह देखा गया। भा.जपा प्रत्याशी श्री वर्मा को इस दौरान भारी जन संमर्थन मिल रहा है।

जनसंपर्क मे आपके साथ वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी समंदर सिंह पटेल सहित स्थानीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मातृशक्ति व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी