10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

बाग नगर में कुक्षी रोड पर निर्माणधीन मकान में बने तलघर में पुलिस ने कार्यवाही.

Was this illegal business being run on such a large scale with the connivance of the police?

क्या पुलिस की मिली भगत से चल रहा था इतने बड़े स्तर पर अवैध कारोबार??

कुक्षी/धार। सबसे बड़ी सोचनेवाली वाली बात यह है कि इतने बड़े स्तर पर चल रहे अवैध कारोबार का पता जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को चल जाता है। उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर साइबर क्राइम ब्रांच टीम धार से जाकर स्थानीय स्तर पर कार्रवाई को अंजाम देती है, तो क्या स्थानीय पुलिस को इन अवैध कारोबारों की सूचना नहीं होती है, या वहां पर पैसे का खेल का चलता है।

बाघ में चल रहे अवैध सट्टे की टेबल पर साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने दबिश देकर करीब 21 जुवारीयों को रंगे हाथों दबोचा करीब ₹50000 से अधिक की नगद राशि भी जप्त की गई।

धार जिले की कुक्षी तहसील अंतर्गत बाग थाने में चल रहे अवैध जुए-सट्टे की टेबल पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम टीम ने दबिश देकर 21 जुवारियों को मौके से गिरफ्तार किया।

संटोरियों के नाम निम्नानुसार हैं —

  1. पप्पु पिता रेममान जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी जैन गेट बायपास बाग।
  2. रुपेश पिता जितेन्द्र पंवार उम्र 24 साल निवासी रिसावला।
  3. पंकज पिता मेहरसिंह डावर उम्र 29 साल निवासी जैन गेट बायपास बाग। 
  4. रोहीत पिता शैतानसिंह सिंघाडे उम्र 22 साल निवासी रिसावला। 
  5. प्रकाश पिता कालु डावर उम्र 35 साल निवासी तलावडी रोड कुक्षी। 
  6. विकास पिता नवीन भुरिया उम्र 28 साल निवासी रिसावला।
  7. अमजद पिता रेहमान मैवाती उम्र 35 साल निवासी जैन गेट बायपास बाग। 
  8. ललीत पिता चन्दर भुरिया उम्र 19 साल निवासी रिसावला। 
  9. मोसीन पिता कालु मैवाती उम्र 24 साल निवासी मैवाती मोहल्ला बाग।
  10. सादिक पिता जहीर मैवाती उम्र 40 साल निवासी जैन गेट के पास बाग। 
  11. गजेन्द्र पिता मांगीलाल सिसोदिया उम्र 37 साल निवासी ग्राम पडियाल कुक्षी।
  12. अनवर पिता शरीफ मैवाती उम्र 45 साल निवासी गवालीपुरा बाग।
  13. जुबेर पिता अब्दुल वदुर उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मी कालोनी कुक्षी।
  14. पंकज पिता चन्दरसिंह भुरिया उम्र 22 साल निवासी रिसावला।
  15. शाहरुख पिता मुबारिक पठान उम्र 29 साल निवासी पटेल कालानी तलावडी रोड कुक्षी।
  16. राहुल पिता राधु सिंगारे उम्र 24 साल निवासी रिसावला।
  17. अखिलेश पिता कैलाश डागरा उम्र 22 साल निवासी सदर बाजार बाग।
  18. गब्बर पिता जफर खान उम्र 40 साल निवासी जैन गेट बायपास बाग।
  19. आबिद पिता भुरा खान उम्र 39 साल निवासी मुसलमान मोहल्ला ग्राम बाग।
  20. राम पिता कैलाश उम्र 42 साल मैन बाजार बाग।
  21. ओमप्रकाश पिता मांगीलाल काबरा उम्र 71 साल निवासी सदर बाजार बाग। 

यह सभी जुवारी बाग नगर में कुक्षी रोड पर निर्माणधीन मकान के तलघर में पुलिस से बेखौफ होकर बिंदास रूप से जुवा-सट्टा पर हार जित का खेल खेल रहे थे। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!