जीव जागरण धर्म यात्रा का काफिला कल पहुंचेगा आलोट, राठौर नवीन धर्मशाला में होगा सत्संग।
आलोट/रतलाम। (एम: हामिद ईज्जी) जय गुरुदेव संगत द्वारा जीव जागरण धर्म यात्रा का काफिला पूरे देश भर में निकाला जा रहा है। इस धर्म यात्रा काफिले के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि आगे आ रही मुसीबत और बडी बडी बीमारियों से बचने के लिए आप सभी लोग शाकाहारी और नशा मुक्त ईमानदार बनने का अभी समय है।
अपने शरीर को शुद्ध सुध करले आगे और भी कई बड़ी-बड़ी गंभीर बीमारी आने वाली है। इसके लिए शाकाहारी नशा मुक्ति अभियान के तहत पुरे देश में जीव जागरण धर्म यात्रा काफिला निकाल कर संदेश दिया जा रहा है। इस लिए आप सभी शाकाहार हो जाए।
जय गुरुदेव संगत आलोट के अध्यक्ष ईश्वरलाल ठेकेदार ने बताया कि जीव जागरण धर्म यात्रा का काफिला मंदसौर से रविवार यानी आज शाम 4 बजे आलोट पहुंचेगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कारगिल चौराहा, संजय चौक, विट्ठल मंदिर, होते हुए राठौर नवीन धर्मशाला में पहुंचेगा। जहां पर जय गुरुदेव के शिष्यों के द्वारा सत्संग का आयोजन किया जाएगा। सत्संग आयोजन के बाद जीव जागरण धर्म यात्रा काफिला आगर के लिए रवाना होगा।

ताजा समाचार (Latest News)
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े
शिक्षा विभाग में भी रिश्वतखोरी चरम पर, BEO का बाबू रिस्वत लेते गिरफ्तार