10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

48 घंटे के भीतर पति और फिर पत्नी का एक ही समय पर देव लोक गमन। 

रतलाम। जगदीश राठौर – रतलाम जिले के आलोट में रानीपुरा निवासी पहले पति का देवलोक गमन हुआ और ठीक 48 घंटे के बाद पत्नी भी अनंत यात्रा पर चली गई।

श्री दामोदर वंशीय जूना दर्जी समाज जावरा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मकवाना ने बताया कि आलोट में रानीपुरा निवासी 80 वर्षीय श्री बद्रीलाल जी सोलंकी का 12 अक्टूबर शनिवार को ठीक रात्रि 7:15 बजे देहांत हो गया ओर 14 अक्टूबर सोमवार को ठीक रात्रि ‌ 7:15 बजे स्वर्गीय श्री बद्रीलाल जी सोलंकी की धर्मपत्नी 75 वर्षीय श्रीमती शांति बाई भी 48 घंटे के भीतर पति के पास अनंत यात्रा पर चली गई।

खास बात यह है कि ईश्वर की कृपा के बिना कुछ नहीं हो सकता। यह इसलिए की सन 1997 में एक निजी बस ताल स्थित चंबल नदी में गिरने के फल स्वरुप करीब पांच लोगों की मृत्यु और अनेक यात्री घायल हो गए थे तब यह दोनों पति-पत्नी दुर्घटना में केवल घायल हुए और शासकीय चिकित्सालय जावरा से स्वस्थ होकर आलोट वापस अपने घर चले गए।

कई बार लोग बाग यह कहते रहते हैं कि जिएगे साथ-साथ और मरेंगे भी साथ-साथ इसका साक्षात उदाहरण स्वर्गीय श्री बद्री लालजी सोलंकी और उनकी पत्नी श्रीमती शांति बाई सोलंकी की दुखद मृत्यु को माना जा रहा है। स्वर्गीय श्रीमती शांति बाई की अंतिम यात्रा 15 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे रानीपुरा आलोट से निकली।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!