10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Will the new police personnel coming to the police station be able to stop illegal business or will the monthly weekly payment be fixed like before?

Will the new police personnel coming to the police station be able to stop illegal business or will the monthly weekly payment be fixed like before?

क्या कोतवाली में आए नए पुलिस कर्मी करवा पाएंगे अवैध धंदे बंद या पहले की तरह महीना हफ्ता फिक्स होगा

धार। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खुलेआम बिक रही होटल ढाबों पर शराब। इतना ही नहीं यह लोग पुलिस से प्राप्त संरक्षण के चलते दो-दो बजे रात तक होटल खुली रखते हैं। खूब होती है शराब पार्टिया। बगैर बार लाइसेंस के खुलेआम बैठकर पिलाते हैं शराब। खूब बिकती है होटल ढाबों पर शराब।

वैसे तो मुख्य त्योहारों पर जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार समस्त जिले में शुष्क दिवस घोषित किया जाता है। उस दिन कहने को तो वाइन शॉप बंद होती है, लेकिन इन होटल ढाबों पर पूरी रात बे  रोक टोक शराब परोसी जाती है। आखिर इनको किनका है संरक्षण ?

आखिर इन होटल ढाबो पर कोतवाली पुलिस की इतनी मेहरबानी क्यों क्या ऐसा तो नहीं की इन होटल व ढाबों संचालकों से कोतवाली पुलिस का बड़ा लेनदेन चल रहा है या फिर सट्टे वालों की तरह इनका भी महीना बंधा हुआ हो !

क्या कहते जिम्मेदार —

धार शहर एवं शहर के आसपास अगर इस प्रकार की कोई गतिविधि पाई जाती है हम दिखवाते हैं कार्रवाई की जाएगी। नगर पुलिस अधीक्षक- रविंद्र वास्कले, धार। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!