भोपाल। अटलबिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के प्रमुख सलाहकार एम.एम. उपाध्याय ने कहा कि बिजली कम्पनियाँ उपभोक्ता उन्मुखी हैं। इसलिये इनके अधिकारियों में लीडरशिप के गुण होना चाहिये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों में ऐसी लीडरशिप होनी चाहिये, जिससे संस्थान के कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही सही समय पर सटीक निर्णय हो सकें। श्री उपाध्याय मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के “मेनेजरियल इफीशियंसी इन्हेंसमेंट एण्ड पर्सनाल्टी डेव्हलपमेंट” कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
श्री उपाध्याय ने कहा कि राजनैतिक और प्रशासनिक, दोनों जगह लीडरशिप की आवश्यकता है। इनका स्वरूप अलग हो सकता है, लेकिन दोनों का लक्ष्य जन-सेवा ही है। उन्होंने कहा कि नेतृत्वकर्ता में सृजनशीलता के गुण होना चाहिये।
इस मौके पर एडिशनल डायरेक्टर नगरीय प्रशासन एवं विकास विकास मिश्रा, पूर्व संयुक्त निदेशक माइनिंग ओ.पी. द्विवेदी सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार