धार। श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर देवल मठ दिग्ठान में प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महारूद्र अभिषेक का आयोजन रखा गया है। जिसमे दिग्ठान सहित आसपास के ग्रामीण अंचलो से हजारो की संख्यों में प्रतिवर्ष यहाँ दर्शन लाभ लिया जाता हे तथा यह आयोजन पूर्णता सामाजिक समरसता आयोजन है । हिंदू समाज की हर जाति वर्ग के जोड़ों के माध्यम से यहाँ अभिषेक संपन्न किया जाएगा। ज्ञात हो की इस वर्ष महाशिव रात्रि 4 मार्च सोमवार को होने कारण भी महादेव के भक्तो में काफी उत्साह है। इसी के तहत श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि की शाम 4:00 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 12:00 बजे महाआरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।
यह जानकारी मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी एवं आयोजक महंत विजय गोस्वामी के द्वारा दी गई।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस