आलीराजपुर। राज्य आनन्द संस्थान भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार इस वर्ष भी आनंद उत्सव 2019 मनाया गया, इस वर्ष भी ग्रामीण एवं नगरीय स्तर पर साप्ताहिक आनंद उत्सव मनाया एवम विकासखण्ड स्तर पर 22 से 24 जनवरी तथा जिला स्तर पर 26 से 28 जनवरी तक खेलकूद सांस्क्रतिक कार्यक्रम रंगोली तथा अन्य गतिविधिया की जाएगी इस तारतम्य में दिनाक 22,01,2019 को जनपद पंचायत चन्द्र शेखर आज़ाद नगर में खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी,नीबू रेस, बोरा रेस, चेयर रेस , रस्सा कसी में क्षेत्र की संमस्त विद्यालय महाविद्यालय एवम आम नागरिक जन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, उक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कमना मावी, सांसद प्रतिनिधि जवसिह भाबर, मदन डावर, हरीश भाबर, सरपंच श्यामसिंह, सविता हरीश, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संजीव पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनोज निगम, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी आर. एस. चौहान, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास कल्पना सिसौदिया एवं संमस्त विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका ,छात्र छात्रा तथा संमस्त जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
दिनाक 23जनवरी 2019 को सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6,30 बजे टाउन हॉल प्रांगण में आयोजित किया जावेगा, दिनाक 24,जनवरी 2019 को क्रिकेट का आयोजन किया जावेगा। तथा संमस्त गतिविधियों में भाग लेने वालों को पुरस्कार 26,जनवरी को वितरण किया जायेगा
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार