धार। जिले के तिरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर अहमदाबाद मार्ग ग्राम बौदवाड़ा व ग्राम भलगावड़ी के बीच एक तेज रफ़्तार अज्ञात ट्रक ने अर्टिका कार एमपी 09 सीएल 5873 को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। यह लोग राजगढ़ से इंदौर जा रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घायलों में मनीष व उसकी माता श्री चित्रा वेदरकर उम्र 58 वर्ष एवं अन्य घायलों को मित्तल अस्पताल में उपचार हेतु लेजाया गया जहाँ मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रैफर कर दियागया। कार में सवार परिवार इंदौर के गुमास्ता नगर का बताया जा रहा है।
तिरला पुलिस मौके पर, डायल हंड्रेड के मंसूर अहमद आरक्षक भूपेंद्र रावत ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
शहर में बजते हैं रात भर तेज आवाज में लाउडस्पीकर कार्यवाही क्यों नहीं ??
भव्य एवं विशाल शिव महापुराण कथा का आयोजन
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले