धार। धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेंढा ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कमलनाथ को देने भोपाल पहुंचे। वे अपने क्षेत्र में शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी बताये जारहे हैं। वहीँ विधायक मेढा का कहना है कि मेरे विधान सभाक्षेत्र में शराब माफियां अपने चरम पर है जिस पर कार्यवाही नहीं होने से यह लोग फलफूल रहे है।
इसी कारण स्कूल के पास बनीं दो शराब दुकानों को हटाने के लिए मैंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। जिसके बाद मेरे द्वारा इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों को भी की गई थी। जिस पर अधिकारीयों द्वारा अभितक उन लोगो पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़े ही जोश और हर्ष के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
वाल्मीकि समाज लगा अपने आराध्य देव की भक्ति में
कुख्यात बदमाश अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार