निलंबन की कार्यवाही से प्रशासन में मचा हड़कंप।
अालीराजपुर। आयोग के सख्त आदेशो के बाद भी लापरवाह अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें है, जी हाँ अलिराजपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत मतदान सामग्री वितरण स्थान पर मदिरा पान करके आने वाले एवं अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की है।
निर्वाचन दायित्व के दौरान मदिरा पान करके आए कर्मचारी प्रकाश भयडिया को निलंबित किया गया। साथ ही अनुपस्थित रहने पर पीठासीन अधिकारी नरेन्द्रसिंह डूडवा, दीपक वाणी एवं पी -1 स्तर के कर्मचारी राकेश गाडरिया को निलंबन की कार्रवाई की गई है। मतदान के ठीक एक दिन पूर्व निलंबन की कार्यवाही से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
निर्वाचन के दौरान 48 घंटे यानि 26 नवम्बर को सभी मदिरा दुकान बंद करवादी गई थी, उसके बाद भी जब निर्वाचन से सम्बंधित कर्मचारी ही मदिरा सेवन कर के चुनाव ड्यूटी पर आ रहे तो बात सोचने वाली होती है की इन्हे मदिरा कहाँ से और कैसे मिली कर्मचारी को उसके किये कि सजा तो मिल गई परन्तु इतनी सख्ती के बाद भी मदिरा बेचीं केसे जा रहीं है इसमें आधिकारिक त्रुटि हो रही है
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त
कोर्ट में केस की सुनवाई का वीडियो बनाते महिला गिरफ्तार