टीम ने शुक्रवार शाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से मुंबई के दो युवकों को 3.144 किलोग्राम सोने के जेवर के साथ पकड़ा। युवकों के पास से 2.31 लाख रुपए भी मिले।
उज्जैन । दोनों युवक मुंबई के ज्वेलर्स के सेल्समैन हैं। सोने के जेवर लेकर दोनों उज्जैन सराफा क्षेत्र में व्यापारियों को सैंपल दिखाने के लिए लाए थे। जीआरपी ने उज्जैन दक्षिण क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर अनिल बनवारिया को जानकारी दी। इस पर वह जांच के लिए जीआरपी थाने पहुंचे। पकड़ाए सोने के जेवरात की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। कागजात की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम अनिल बनवारिया ने बताया कि स्टेशन पर जीआरपी की स्टेशन टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर मुंबई जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे दो युवकों के बैग की जांच की। पकड़ाए युवकों ने अपने नाम जतीन पिता अशोक जैन निवासी न्यू मिलन अपार्टमेंट मुंबई और हेमंत पिता तौलाचंद जैन निवासी डोसा बिल्डिंग सी ब्लॉक मुंबई बताया। युवकों ने बताया कि वे मुंबई के मनीषा ज्वेलर्स के सेल्समैन हैं। बुधवार रात वह मुंबई से 3.144 किलोग्राम सोने के जेवर लेकर अवंतिका एक्सप्रेस से उज्जैन के लिए निकले थे।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ठेंगा दिखता एक मामला
कुख्यात बदमाश के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही
घर का नौकर ही निकला चोर, 30 लाख रुपये का जफ़्त